ब्रेकिंग:

उ. रे. महाप्रबंधक ने थर्मिट वेल्डिंग एवं पराश्रव्य दोष परीक्षण प्रशिक्षण केंद्र तथा लखनऊ-बाराबंकी में विंडो ट्रेडिंग निरीक्षण कर, उप्र सरकार से किया पहला MOU

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 14 मई 2025 को महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ पहुंचे । मंडल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने (टी.एन.बाजपेई चौराहा, आलमबाग़ स्थित) थर्मिट वेल्डिंग एवं पराश्रव्य दोष परीक्षण प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेलकर्मियों से संवाद स्थापित किया एवं प्रशिक्षण के दौरान कार्य की गंभीरता को समझने एवं अनुशासित रहकर गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हेतु प्रेरित किया।

निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबंधक ने लखनऊ से बाराबंकी के मध्य विंडो ट्रेडिंग करते हुए ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा एवं रेल संचालन संबंधी पहलुओं का सूक्ष्मता से परीक्षण करते हुए मार्ग में लेवल क्रॉसिंग संख्या G 187 स्पेशल, पुल संख्या 183 (शारदा कैनल, लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन) व रेत रिवर पुल का निरीक्षण किया l

इसके पश्चात महाप्रबंधक लोक भवन हेतु रवाना हुए जहां उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल और उत्तर प्रदेश सरकार (इन्वेस्ट यूपी) के बीच अपनी तरह का पहला समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया गया है । यह MoU अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार और एस. एम. शर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया । इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में आने वाले निवेशकों को कच्चे माल और तैयार माल के परिवहन के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनलों को स्थापित करने में मदद मिलेगी।

इससे निवेशकों की लॉजिस्टिक्स लागत भी कम होगी । निवेशक रेलवे के सहयोग से गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी बना सकेंगे । यह MoU रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, लखनऊ और विजय किरण आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया । इससे रेलवे और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहयोग का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है ।

Loading...

Check Also

एनएसई और वाराणसी प्रशासन द्वारा निवेशकों हेतु विशेष सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com