
अशोक यादव, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं व्यवस्थित सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उत्तर रेलवे, लखनऊ, कुलदीप तिवारी के दिशा निर्देश मे अनधिकृत वेंडिंग के विरुद्ध नवम्बर माह मे विशेष अभियान चलाया गया।
मण्डल द्वारा संचालित इस विशेष जांच अभियान के दौरान विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों पर व्यापक निरीक्षण किया गया। अभियान के दौरान अनधिकृत वेंडिंग में संलिप्त पाए गए 16 वेंडरों पर कुल ₹ 7,900 का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त 11 वेंडरों को आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सुपुर्द किया गया।

लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अभियानों को भविष्य में भी निरंतर जारी रखा जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat