
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : माघ मेला–2026 के दौरान लखनऊ मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में व्यापक चिकित्सा सेवाएँ सुनिश्चित की गईं । देश के कोने-कोने से प्रयागराज क्षेत्र मे आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रयाग जंक्शन एवं फाफामऊ सहित वाराणसी जं. एवं अयोध्या धाम स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए।
प्रयाग ज. के फर्स्ट एंट्री साइड में 04 बेड का मेला चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर करने हेतु प्रयाग जंक्शन पर 02 एंबुलेंस और फाफामऊ स्टेशन पर 01 एंबुलेंस तैनात की गईं। सभी प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रत्येक मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक सक्रिय रहे । मेला अवधि के दौरान प्रयाग जंक्शन सहित मंडल के अयोध्या धाम, फाफामऊ एवं वाराणसी जं. अन्य प्रमुख स्टेशनों पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की 24×7 तैनाती की गई, जिससे प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आकस्मिक स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।
माघ मेला–2026 के दौरान लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर कुल 1842 श्रद्धालुओं/यात्रियों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान की गईं। इनमें से अधिकांश यात्रियों को हल्की चोट, थकान, सर्दी-खांसी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तत्काल उपचार दिया गया । इसके अतिरिक्त प्रयाग जंक्शन के मेला चिकित्सा केंद्र से 1330 श्रद्धालुओं/यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया एवं 20 मरीजों को प्रयाग जंक्शन से गंभीर मामलों में प्राथमिक उपचार हुआ जिसमे से 05 मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए रेफर किया गया।
प्रयाग जं.,फाफामऊ जं. सहित वाराणसी जं. एवं अयोध्या धाम स्टेशनों के विभिन्न प्लेटफार्म क्षेत्रों में फर्स्ट एड बूथ स्थापित किये गए है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat