
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : शुक्रवार 30 जनवरी 2026 को वाराणसी जंक्शन पर उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल की महिला सिपाही शमिका द्वारा नए अत्याधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया गया।
नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में अब 55 इंच की 12 बड़ी स्क्रीन स्थापित की गई हैं, जबकि पूर्व में 43 इंच की 9 स्क्रीन कार्यरत थीं। इसके साथ ही अब कुल 186 कैमरों की लाइव फीडिंग प्राप्त हो रही है, जिनमें 41 पीटीज़ेड (PTZ), 138 बुलेट तथा 7 डोम कैमरे शामिल हैं। पहले कुल 122 कैमरों की फीड उपलब्ध थी, जिनमें 28 पीटीज़ेड, 101 बुलेट एवं 7 डोम कैमरे थे।कैमरों की संख्या एवं स्क्रीन क्षमता बढ़ने से अब स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों के अंतिम छोर तक तथा यार्ड क्षेत्र की भी प्रभावी निगरानी संभव हो गई है।

पूर्व में सीसीटीवी कैमरे एनवीआर (NVR) आधारित प्रणाली पर संचालित थे, जिन्हें अब सर्वर आधारित सिस्टम से जोड़ा गया है। इससे कैमरों का प्रबंधन अधिक सुगम हो गया है तथा किसी भी तकनीकी खराबी (फेल्योर) को तुरंत अटेंड किया जा सकता है। साथ ही रिकॉर्डिंग का ऑटो बैकअप सुरक्षित हो जाता है, जिसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताय कि इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ शूरवीर सिंह चौहान, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी बृजेश कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (Sr. DSTE/C) अमित कुमार मनी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr.DCM ) कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (Sr. DOM) रजनीश श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक/वाराणसी (SD/BSB) अर्पित गुप्ता तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ बी. पी. सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। नए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से वाराणसी जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat