
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे द्वारा बुधवार बड़ौदा हाउस के प्रांगण में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी (IR) राजीव बाजाज, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (IR) अवधेश कुमार तथा सहायक कार्मिक अधिकारी नरदेव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

नुक्कड़ नाटक में कलाकार अनुप, भरत, रंजीत, परिवेश, अमन, हरीश, हेमंत एवं सुश्री मीनाक्षी ने भाग लिया । नाटक का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा कचरे के सही प्रबंधन के महत्व को उजागर करना था और आमजन तक यह संदेश पहुंचाना था कि “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सभी घर-घर और कार्यस्थल पर सफाई रखें, कचरे को सही स्थान पर डालें और प्लास्टिक के उपयोग को कम करें, तो देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है”।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं दर्शकों ने कलाकारों के प्रयास की सराहना की और इसे एक सार्थक पहल बताया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat