ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक वर्मा ने दिल्ली मंडल के शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का कमीशन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : यात्रियों के लिए रेल बुनियादी ढांचे, ट्रेन संचालन और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने आज गुरुवार शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य का कमीशन किया। शकूरबस्ती स्टेशन पर 26.12.2024 से 16.01.2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की योजना बनाई गई थी। इस कार्य को दिल्ली डिविजन की गति शक्ति यूनिट ने किया है।

इस परियोजना से नए फुटओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं से जनता कों सुविधा मिलेगी । नए प्लेटफार्म, तीन कॉमन लूप, बलास्ट साइडिंग, नई लोको लाइन विद्युतीकरण के साथ के प्रावधान से सुरक्षा और ट्रेन संचालन में सुधार होगा। कुल मिलाकर, यात्रियों के लिए रेल यात्रा अनुभव में काफी सुधार होगा।

इस अवसर पर दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह और बड़ौदा हाउस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा, रेलवे की पहली प्राथमिकता है : मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन

अशोक यादव, लखनऊ / वाराणसी : सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा, रेलवे की पहली प्राथमिकता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com