
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने यात्रियों, विशेषकर देश के पूर्वी भागों में छठ पर्व मनाने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था की है। बुधवार, दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों से विशेष रेलगाड़ियों (नई दिल्ली से 9, आनंद विहार टर्मिनल से 6, शकूरबस्ती से 5, दिल्ली जंक्शन से 4, हज़रत निज़ामुद्दीन से 2, शामली से 1 और रोहतक से 1) सहित 28 विशेष रेलगाड़ियाँ संचालित की जाएंगी। गुरुवार 23 अक्टूबर को दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से 17 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन प्रस्तावित हैं।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ की निगरानी के आधार पर, बुधवार (13.20 बजे) 1 विशेष ट्रेन ऑन डिमांड रेलगाड़ी (नई दिल्ली-दरभंगा) चलाई गई। इसके अतिरिक्त, ट्रेन ऑन डिमांड का परिचालन यात्रियों की मांग के अनुरूप किया जा रहा हैं और आवश्यकता अनुसार और भी ट्रेन ऑन डिमांड चलाई जाएंगी । डीआरएम, एडीआरएम और वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ पर नज़र रख रहे थे।