
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सोमवार मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) रजनीश गुप्ता सहित मण्डल के सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की तथा गोमतीनगर टर्मिनल स्टेशन का रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

समीक्षा बैठक के आरम्भ अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से मण्डल में आधारभूत संरचना के विकास, परिचालनिक क्षमता में सुधार, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, यात्री व माल यातायात, संरक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, सुरक्षा और कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति से महाप्रबन्धक को अवगत कराया।
महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा, “रेलवे का प्राथमिक दायित्व यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। पूर्वाेत्तर रेलवे का आधारभूत ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मण्डल को यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गुणवत्ता और समयबद्धता के उच्च मानकों को बनाए रखना होगा। मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मण्डल आपके मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक पावस यादव ने गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं में विस्तार और ट्रेन परिचालन की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर दिया कि स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।