ब्रेकिंग:

पूर्वाेत्तर रेलवे अपर महाप्रबंधक ने मण्डल प्रबंधक के साथ मण्डल में हो रहे पुनर्विकास निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं प्रदान सुरक्षित रेल परिवहन सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में, मण्डल के स्टेशनों पर हो रहे पुनर्विकास निर्माण कार्याे को त्वरित गति से क्रियान्वित करने व यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु बुधवार पूर्वाेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) भुवनेश सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) रजनीश गुप्ता तथा मण्डल के समस्त शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल परिक्षेत्र के गोमतीनगर व लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्याे का निरीक्षण तथा मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, सभागार में समीक्षा बैठक की।

अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह ने गोमतीनगर स्टेशन पर नॉर्थ एवं साउथ टर्मिनल भवनों, वाणिज्यिक ब्लॉक, फ्लाईओवर, और एयर कॉनकोर्स के विकास कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन के ले-आउट प्लान, प्रथम और द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का अवलोकन किया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों द्वारा द्वितीय इंट्री पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं एवं टेªन परिचालन में विस्तार किये जाने के निर्देश दिए।

इसके पूर्व उन्होंने लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध प्रदत्त यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत चल रहे विकास परक परियोजनाओं एवं उन्नत यात्री सुविधाओं की प्रगति का जायज़ा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह प्रयास न केवल लखनऊ मण्डल के स्टेशनों को आधुनिक और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पूर्वोत्तर रेलवे के संकल्प को भी दर्शाता है।

निरीक्षण के उपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता ने पावर प्वाइंट के माध्यम से मण्डल के स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं से अपर महाप्रबन्धक श्री दिनेश कुमार सिंह को जानकारी प्रदान की।

अपर महाप्रबंधक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेलवे का प्राथमिक दायित्व यात्रियों को सुरक्षित, सुगम, और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि, स्टेशनों पर मूलभूत यात्री सुविधाओं और परिचालनिक संरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाये। सभी स्टेशनों पर स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, प्रतीक्षालय, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से, दिव्यांगजनों की सुगम आवाजाही के लिए सभी स्टेशनों पर रैम्प तथा अन्य आवश्यक सुविधाएॅं उपलब्ध कराई जाये।

उन्होंने परिचालनिक संरक्षा पर विशेष जोर देते हुए, कहा कि संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाये। नियमित निरीक्षण, तकनीकी उपकरणों की जांच, और कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये। सिंह ने सभी रेलकर्मियों से ईमानदारी, पारदर्शिता, और पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ’रेलवे की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा हमारे कार्य की गुणवत्ता और निष्ठा पर निर्भर करती है। सिंह ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने और गुणवत्ता के उच्च मानकों को बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

यशोधरा महिला छात्रावास में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ के यशोधरा महिला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com