
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मचारीगण, घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये खाद्य सामग्री भेजते रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार दिनांक 22.01.2026 को खाद्य सामग्री से भरी हुई गाडी को मुख्यालय से रवाना किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ के तत्वाधान में खाद्य सामग्री से भरी हुई गाडी को प्रधान कार्यालय में अमिताभ, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से बनाई गई एक संस्था है।
अमिताभ, महाप्रबन्धक ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ संस्थान के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग 3 लाख रुपयों की खाद्य सामग्री को अपना घर आश्रम, बस्सी/जयपुर, नेत्रहीन संस्थान, जयपुर, पतित पावन सेवा समिति/जयपुर तथा नया सवेरा जयपुर संस्थानों को भेजे गए।
खाद्य सामग्री में 03 टन चावल, 100 किग्रा आटा, 500 किग्रा दाल, 500 किग्रा चीनी, 150 किग्रा पोहा, 100 किग्रा तेल, 40 किग्रा मसाले एवं 10 किग्रा चाय शामिल किये गये।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक, अमिताभ के साथ प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, मान्यताप्राप्त संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं मुख्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat