
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल क्रीडा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही वाराणसी मंडल की अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 13 वाँ लीग मैच गुरुवार 11 दिसम्बर 2025 वृहस्पतिवार को विद्युत टीआरडी और विद्युत सामान्य के बीच खेला गया ।
विद्युत टीआरडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए । टीआरडी की तरफ से भानु प्रताप ने 35 बाल पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन, रजनीकांत ने 9 बाल पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 20 रन, आनंद ने 15 बाल पर तीन चौके की मदद से 19 रन तथा राजकुमार ने 11 बाल पर दो चौके और छक्के की मदद से 17 रन बनाए ।
विद्युत सामान्य की तरफ से करन ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट, अनिल यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए, नीरज और रोशन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विद्युत सामान्य की पूरी टीम 89 रन पर आंल आउट हो गई । टीआरडी के अनिल मिश्रा ने चार ओवर में आठ रन देकर 5 विकेट लिये । मिथुन, सुरेंद्र, वरुण रजनीकांत, और भानु प्रताप को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।
सामान्य की तरफ से संजय साहू ने 26 बाल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन और भगवान यादव ने 15 बाल पर एक चौक और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए । टीआरडी के अनिल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सहायक विद्युत इंजीनियर टीआरडी वीरेंद्र भारती के द्वारा दिया गया ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat