ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक जैन द्वारा राजातालाब एवं हरदत्त पुर स्टेशनों का औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन द्वारा रविवार 26 अक्टूबर,2025 को मंडल के राजातालाब एवं हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण (सरप्राइज इंस्पेक्शन) किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता के साथ-साथ केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउन्टर, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों यथा लॉक एण्ड ब्लॉक इंस्टूमेंट, एक्सल काउंटर इत्यादि को देखा गया ।

इसके अलावा स्टेशन अभिलेखों यथा विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल इत्यादि की जाँच की । प्लेटफार्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने राजातालाब स्टेशन यार्ड में लूप लाइन संख्या 1 के टीआरआर (एस) वर्क के दौरान रेलवे ट्रैक के बदलाव एवं रेल वेल्डिंग का निरीक्षण किया साथ वेल्डिंग की गुणवत्ता तथा रेलवे ट्रैक की मानक दूरी की जांच भी की ।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण (सरप्राइज इंस्पेक्शन) के दौरान उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता के साथ-साथ केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउन्टर, रिले रूम, संरक्षा उपकरणों यथा ब्लॉक इंस्टूमेंट, एक्सल काउंटर,डाटा लॉगर इत्यादि को देखा गया । इसके अलावा स्टेशन अभिलेखों यथा विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग रजिस्टर, स्टेशन वर्किंग रूल इत्यादि की जाँच की । साथ ही प्लेटफार्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपकरणों के यथोचित रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बंध में निर्देश दिया ।

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने जौनपुर भ्रमण के दौरान छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों से संवाद कर जानी व्यवस्थाओं की स्थिति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com