ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ त्यौहार पर विशेष ट्रेनों का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन द्वारा रेल यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु दीपावली एवं छठ त्यौहार पर यात्री सुरक्षा एवं सुगम रेल संचालन हेतु पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया रहा है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्लेटफार्म, एफओबी. वेटिंग हाल, एसी. लाउंज, सर्कुलेटिंग एरिया व होल्डिंग एरिया व सभी इंट्री प्वाइंट पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा प्लेटफार्म पर लाउड हेलर से उद्घोषणा कर यात्रियों को किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा खानपान न किये जाने हेतु जहरखुरानी से बचने हेतु जागरूक किया गया है।

गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा यात्रियों को कतार लगाकर टेªन के कोच तक पहुॅचाया जा रहा है। महिलाओं एवं बच्चों तथा वृद्ध व बीमार यात्रियों की मदद के लिए रेलकर्मी 24 घन्टे तैनात है। डाग स्क्वाड स्टाफ एवं बम निरोधक दस्ता द्वारा संदिग्ध वस्तुओ की निरंतर जॉच की जा रही है।

लखनऊ मंडल कार्यालय के कंट्रोल रूम तथा गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वार रूम में 24 घंटे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिफ्ट वार मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्री किसी भी आकस्मिक आवश्यकता पर भारतीय रेल के हेल्प लाइन नम्बर-139 पर सम्पर्क कर सकते है। भारतीय रेल आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com