
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने रविवार को रेल कर्मचारियों, रेल उपयोगकर्त्ताओं तथा उनके परिवारजनों को दीपावली त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
मंडल रेल प्रबंधक जैन ने सम्मानित रेल उपयोगकर्त्ताओं/यात्रियों से निवेदन किया है कि भारतीय रेल आपकी संपत्ति है आप लोग इसका जिम्मेदारी से उपयोग करें कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की सुरक्षा में बाधा पहुंचे। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने तथा रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी रेल यात्रा को सुखद और सफल बनायें।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से निवदेन किया की ट्रेनों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। चलती ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने का प्रयास न करें तथा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिये फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का उपयोग करें। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें। यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके इसके लिये रेलवे प्रशासन इन त्यौहारों के अवसर पर प्रमुख नगरों के लिये रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचलन कर रहा हैं। बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनावे।