
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 9 जुलाई को ‘एक पेड़ मां के नाम – 2.0’ अभियान के तहत 2100 प्रतिभागियों ने एक ही समय पर एक ही स्थान पर 2100 पौधे रोपित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया गया। बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में यह रिकार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के वन विभाग और बीबीएयू के आपसी सहयोग से बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार एवं सेवानिवृत्त आईएएस अवनीश अवस्थी मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। यह रिकॉर्ड उस अभियान का हिस्सा रहा, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बुधवार 9 जुलाई को एक ही दिन में 37 करोड़ पौधे रोपित किये गये।

बीबीएयू में उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से एवं गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से आये निर्णायक की निगरानी में 2100 पौधे एक साथ रोपित किये गये। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड असम सरकार के नाम था, जिसके तहत 17 सितंबर 2023 को 1229 लोगों ने एक साथ, एक ही स्थान पर एक समय में 1229 पौधे लगाये थे। इस अवसर पर अधिकारियों की ओर से सभी से अपील की गयी कि वे अपने द्वारा रोपित पौधे के साथ अपनी फोटो माई लाइफ पोर्टल पर अपलोड करें और सर्वश्रेष्ठ कुछ फोटोज को सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा।

‘एक पेड़ मां के नाम – 2.0’ अभियान के अंतर्गत आज बीबीएयू परिसर में ऐतिहासिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि मातृ सम्मान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने पूर्व निर्धारित स्थलों पर निर्देशानुसार एक साथ वृक्ष लगाकर न केवल एक संभावित विश्व रिकॉर्ड की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी और चेतना का भी परिचय दिया।
यह आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के लिए गौरव का क्षण रहा और साथ ही उत्तर प्रदेश व पूरे भारत के लिए एक प्रेरणादायक पर्यावरणीय पहल के रूप में उभरा। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय योगदान सिद्ध होगा।

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की इस प्रक्रिया में लखनऊ शहर के 10–12 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही बीबीएयू के शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी, विद्यार्थी एवं वन विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न संस्थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने अनुशासन एवं समन्वय के साथ एकजुट होकर पौधरोपण करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर बीबीएयू के कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो. एम. पी. सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेंद्र कुमार, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, बीबीएयू एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।