ब्रेकिंग:

‘बालवीर 5’ में सुपरहीरो देव जोशी की नई उड़ान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देव जोशी का नाम लेते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है, वो है ‘बालवीर’ का। ‘बालवीर’ का पांचवां सीज़न न केवल एक्शन से भरपूर है, बल्कि यह आत्म-संघर्ष और आत्म-खोज की भावनात्मक कहानी भी पेश करता है। यही बात इसे खास बनाती है। ‘बालवीर 5’ एक ऐसा सफर है जो हर उम्र के दर्शकों को छू जाएगा।

सवाल 1: ‘बालवीर’ एक बार फिर लौट आया है ! ‘बालवीर 5’ को पिछले सीज़न से बड़ा और अलग क्या बनाता है ?
इस बार एक्शन का लेवल एकदम अलग और ज़बरदस्त है ! शूटिंग के दौरान हम सभी ने, चाहे वो एक्टर हों या फाइट डायरेक्टर्स, दिल लगाकर काम किया।

सवाल 2: इतने वर्षों से ‘बालवीर’ का किरदार निभाने का आपका सफर कैसा रहा ? इस किरदार में अब तक क्या बदलाव आए हैं ?
‘बालवीर’ मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। 2019 में जब मुझे कला और संस्कृति में योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला, वो मेरे लिए एक यादगार पल था।

सवाल 3: ‘बालवीर’ को आदर्श मानने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल होना आपके लिए क्या मायने रखता है ?

ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। ‘बालवीर’ सिर्फ एक किरदार नहीं है, यह एक प्रेरणा है।

सवाल 4: दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखकर आपको कैसा लगता है ?
मैं बहुत भावुक हो जाता हूं जब फैन्स का प्यार और उनका जुड़ाव देखता हूं। अब ‘बालवीर 5’ के साथ हम Sony LIV पर आ रहे हैं।

सवाल 5: इस सीज़न में दर्शक क्या-क्या नया और रोमांचक देखने की उम्मीद कर सकते हैं ?
इस बार की कहानी बेहद खास है, क्योंकि इसमें ‘कालवीर’ नाम का एक नया किरदार सामने आएगा।

देखना न भूलें – ‘बालवीर’, 7 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे, सिर्फ Sony LIV पर स्ट्रीम होगा!

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ पर्व हेतु अपने घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com