
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ / जयपुर / जबलपुर / वाराणसी / गोरखपुर : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने शुक्रवार रेल भवन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
सभी प्रतिभागियों ने निष्ठापूर्वक शपथ लेते हुए कहा, “मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों तक यह संदेश पहुँचाने का हर संभव प्रयास करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेता हूँ, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हुई। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा से योगदान देने का भी संकल्प लेता हूँ।”
इस अवसर पर, रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) हितेंद्र मल्होत्रा; रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. जगदीश चंद्र; रेलवे बोर्ड की सचिव सुश्री अरुणा नायर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस दिवस के उपलक्ष्य में, देश भर में भारतीय रेलवे के विभिन्न कार्यालयों और परिसरों में रेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat