ब्रेकिंग:

दिल्ली में आयोजित किया गया वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन का नेशनल कांक्लेव, मंत्री नंदी हुए शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : देश के कई बड़े व्यापारिक एवं सामाजिक घरानों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को दिल्ली के होटल ललित में कमजोर एवं निर्बल वर्ग के उत्थान में समर्पित वैश्य इंटरनेशनल एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल कॉनक्लेव में वैश्य समाज से जुड़े प्रयागराज के 60 सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। वैश्य समाज के निर्बल लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नन्दी सेवा संस्थान एवं वैश्य इंटरनेशलन एसोसिएशन द्वारा प्रयागराज के 11 परिवारों को आधुनिक ठेला एवं एक परिवार को पांच लाख रुपए एवं दो परिवार को दो – दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रयागराज के ही एक अन्य व्यापारी को व्यापार बढ़ाने के लिए सात लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

मंत्री नन्दी ने कहा कि वैश्य-व्यापारी समाज ने सदैव अपने महान पूर्वजों की गौरवशाली परम्परा से प्राप्त संस्कारों को आगे बढ़ाने का काम किया है। परोपकार, सेवा और कमजोर तबके के उत्थान का संकल्प हमें विरासत के रूप में मिला है।

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नैनी क्षेत्र में रहने वाले एक मूक बधिर दम्पत्ति शामिल हुए। दोनों ही जन्म से मूक-बधिर हैं। मूक बधिर दम्पत्ति संजय अग्रवाल को अपनी दुकान को और बढ़ाने के लिए दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसी तरह जसरा प्रयागराज निवासी रामलाल की दुकान में पिछले दिनों आग लगने से भारी क्षति हो गई थी। उन्हें अपने व्यापार को पुनर्स्थापित करने के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसी तरह लूकरगंज निवासी अनुज अग्रहरि को अपना व्यापार बढ़ाने के लिए सात लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। शहडोल मध्य प्रदेश की रहने वाली रूमा गुप्ता को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।

प्रतिदिन कमाकर अपनी आजीविका चलाने वाले प्रयागराज निवासी वैश्य समाज के 11 श्रमजीवियों को आधुनिक कार्ट-वेला प्रदान किया गया। जिनमें मीरापुर निवासी शुभम साहू को चाट की दुकान, महेवा पश्चिम पट्टी नैनी निवासी राकेश कुमार केसरवानी को चाय नाश्ते की दुकान, अतरसुईया निवासी सीताराम चौरसिया को चाय-बंद मक्खन, पूरावल्दी कीडगंज निवासी श्रीमती बुद्ध मती जायसवाल को चाय बंद मक्खन, पूरा वल्दी कीडगंज निवासी श्रीमती कोमल केसरवानी को कचौड़ी की दुकान, सदियापुर निवासी गेंदा लाल गुप्ता को लाई चना भूजने की दुकान, एल्गिन रोड सिविल लाइंस निवासी अजय कुमार साहू को लाई चुरमुरा की दुकान, मलीहाबाद निवासी धनुषधारी को चाट की दुकान, बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता को नास्ते की दुकान, चौखण्डी कीडगंज निवासी श्रीमती रिकी केसरवानी को चाट की दुकान, बादशाही मण्डी निवासी आदित्य को चाय की दुकान लगाने के लिए आधुनिक ठेला दिया गया।

इस अवसर पर महेश गुप्ता केंट आरओ सिस्टम, मनोहर लाल अग्रवाल हल्दीराम ग्रुप, नन्द किशोर अग्रवाल क्रिस्टल ग्रुप, राजेश गुप्ता मल्टी कलर स्टील्स ग्रुप, सुरेश गर्ग निराला इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, विनीत गुप्ता लोहिया ग्रुप, प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी, अजय सिंघल ओम लॉजिस्टिक ग्रुप. एस एस अग्रवाल कॉन्टिनेंटल मिलकोस इंडिया लिमिटेड, सुनील गोयल, धर्मपाल अग्रवाल, बसंत बंसल, विनोद अग्रवाल, संजय सिंघानिया, बिपिन राम अग्रवाल, केसी जैन, सुशील जैन, सुभाष अग्रवाल, श्रीभूषण जैन, प्रियंका गुप्ता, दीपक सिंघल एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने महाकुंभ 2025 पर आधारित पुस्तकों के चार खंडों का किया विमोचन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com