ब्रेकिंग:

बीबीएयू में 5 से 8 अगस्त तक आयोजित होगा ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान

राष्ट्र प्रथम ।। Rashtra Pratham ।।

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में मंगलवार 5 – 8 अगस्त 2025 तक ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और आपसी एकता को बढ़ावा देना है।

राष्ट्र‌ प्रथम अभियान के दौरान मंगलवार 5 अगस्त को ‘राष्ट्र प्रथम’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बुधवार 6 अगस्त को साइबर जागरूकता और अग्निशमन प्रशिक्षण के कार्यक्रम होंगे, जिसका आयोजन कंप्यूटर विज्ञान विभाग और इंजीनियरिंग अनुभाग द्वारा किया जाएगा।

गुरुवार 7 अगस्त को विभिन्न छात्रावासों में संवेदनशीलता कार्यक्रम, सेना के समर्थन में सोशल मीडिया अभियान और आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ ही शुक्रवार 8 अगस्त को छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए कविता प्रतियोगिता, गांवों में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम और राष्ट्र प्रथम विषय पर गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रमों का समन्वयन विभिन्न विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों और अधिष्ठाताओं के नेतृत्व में किया जाएगा। संपूर्ण आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों को राष्ट्रहित और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति एक प्रेरणास्पद पहल रहेगा।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर में रेल पटरियों और डिब्बों का तेजी से हो रहा उन्नयन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 06 जून …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com