ब्रेकिंग:

“मेरी स्कूटी मेरी आज़ादी थी, यह मुझे हर जगह ले जाती थी”: सुम्बुल तौकीर खान, ‘इत्ती सी खुशी’ में स्कूटी चलाना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी सब का ‘इत्ती सी खुशी’ अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की कहानी है, जो एक निःस्वार्थ युवती है और वह अपने भाई-बहनों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाती है। जीवन की मुश्किलों में अपने परिवार का साथ देने से लेकर प्यार और शादी की उलझनों को समझने तक, अन्विता ने अपने आस-पास शांति बनाए रखने की उम्मीद में लगातार कुर्बानियाँ दी हैं। जब वह फूड डिलीवरी सर्विस शुरू करके अपने कैफे बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश कर रही होती है, तो उसके पति संजय (ऋषि सक्सेना) उसे खाना ज्यादा आसानी से डिलीवर करने में मदद के लिए एक स्कूटी गिफ्ट करते हैं।

सुम्बुल ने हाल ही में एक सीन शूट किया, जिसमें उन्हें स्कूटी चलानी थी, जो उन्होंने सालों से नहीं चलाई थी। उस पल ने उन्हें तुरंत उनके शुरुआती दिनों की याद दिला दी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कई साल पहले स्कूटी चलाना सीखा था। सालों बाद, उन्होंने कुछ समय के लिए एक दोस्त की स्कूटी चलाई थी ! शूट के दौरान स्कूटी पर बैठने से उन्हें उन शुरुआती दिनों और कुछ नया सीखने के उत्साह की याद आ गई, जिससे वह सीन अप्रत्याशित रूप से नॉस्टैल्जिक हो गया।

सुम्बुल ने कहा, “यह दिलचस्प है कि कैसे एक साधारण-सा सीन आपको पुराने दिनों में ले जा सकता है। मुझे आज भी साफ-साफ याद है कि जब मैंने अपने शुरुआती दिनों में पहली बार स्कूटी चलाना सीखा था, तो मैं कितनी उत्साहित और थोड़ी नर्वस थी। मेरी स्कूटी मेरी आजादी थी, यह मुझे हर जगह ले जाती थी। इसलिए जैसे ही मैं ‘इत्ती सी खुशी’ के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उस पर बैठी, मुझे लगा कि मैं वापस उन्हीं शुरुआती दिनों में पहुँच गई हूँ। “

‘इत्ती सी खुशी’ देखने के लिए ट्यून इन करें, हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

Check Also

सन नियो लेकर आ रहा है भावना उपाध्याय का पहला ज्योतिष और वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सन नियो अपने दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया वीकेंड …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com