
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लातेहार : झारखंड के लातेहार जिले में एक सड़क ठेकेदार के मुस्लिम सुपरवाइजर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार रात महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसा गांव में हुई।
कुमार गौरव ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जाने वाली कई मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रतीत होता है कि हत्या की गई है। पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं।’’ उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अयूब खान के रूप में हुई है, जो इलाके में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार का सुपरवाइजर था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat