ब्रेकिंग:

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ़ रेस से किया बाहर, वैभव सूर्यवंशी शून्य पर आउट

हार्दिक और सूर्या दोनों ने एक समान 23 गेंदों पर 48 रन बनाए और नाबाद रहे.

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : मुंबई के दोनों बल्लेबाज़ों ने धीमी शुरुआत की. तीन ओवरों में केवल 16 रन बने थे. इसके बाद रोहित और रिकल्टन दोनों के बल्ले से रन बरसने लगे.

रिकल्टन ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया तो दोनों ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर शतकीय साझेदारी पूरी की.

पिछले पांच सालों में यह केवल दूसरा मौक़ा है जब मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ों ने वानखेड़े के बाहर शतकीय साझेदारी निभाई.

रोहित ने एक ओवर बाद अपना ऐसा अर्धशतक पूरा किया जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था.

यह उनके आईपीएल करियर में केवल पांचवां ऐसा मौक़ा है जब अर्धशतक बनाने के दौरान उन्होंने कोई छक्का नहीं जड़ा.

यह इस सीज़न में उनका चौथा और आईपीएल की 89वीं अर्धशतकीय पारी है. इस दौरान रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 6,000 रन भी पूरे किए.

अपनी इस पारी में धीमी शुरुआत पर रोहित ने कहा, “हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना ज़रूरी था. कुछ ओवर के बाद जब लगा कि गेंद अच्छी तरह से आ रही है तब हम उसे सीधी हिट करने की कोशिश कर रहे थे.”रोहित और रिकल्टन जल्द ही केवल छह गेंद के अंतराल पर आउट हो गए. यहां से मैच को कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने संभाला.

इन दोनों ने नाबाद शतकीय साझेदारी निभाई पर अपने अपने अर्धशतक पूरा नहीं कर सके.

हार्दिक और सूर्या दोनों ने एक समान 23 गेंदों पर 48 रन बनाए और नाबाद रहे.

अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब रहे.

इस सीज़न में उनके बल्ले से 67.86 की औसत से सबसे अधिक 475 निकल चुके हैं.

सूर्या ने लगातार 11 मैचों में 25 से अधिक के स्कोर का आईपीएल में अद्भुत रिकॉर्ड बनाया.

Loading...

Check Also

भारतीय रेलवे स्टेशनों के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएँ 5 लाख रुपए का इनाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारतीय रेल द्वारा देश के सभी स्टेशनों पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com