ब्रेकिंग:

मुक्ता आर्ट्स का टीवी शो ‘जानकी’ 2.95 अंकों के साथ टीआरपी चार्ट में शीर्ष पर; सुभाष घई ने टीम को बधाई दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुबाह घई, जो अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों और ‘परदेस’, ‘राम लखन’, ‘ताल’, ‘विश्वनाथ’ और ‘कर्ज़’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने अब अपनी शानदार उपलब्धि में एक और पंख जोड़ लिया है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी के पहले टेलीविजन शो ‘जानकी’ ने पिछले हफ्ते 2.95 की शानदार टीआरपी हासिल की है।

टेलीविजन शो वर्तमान में डीडी नेशनल पर प्रसारित होता है और अपने प्राइम टाइम पर चैनल की “ड्रामा सीरीज़” श्रेणी में सबसे अधिक टीआरपी है और अपनी सशक्त कहानी के लिए दिल जीत रहा है। सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेलीविजन बिजनेस में टॉप टीआरपी मायने रखती है। पिछले हफ्ते 2.95 की उच्चतम टीआरपी हासिल करने के लिए #DOOR DARSHAN नेशनल चैनल पर ‘जानकी – हमारा टीवी सीरियल’ के लिए #मुक्ता आर्ट्स की प्रतिभाशाली टीम को मेरी बधाई।” यह आज तक एक शीर्ष शो बना हुआ है। जीवन की चुनौतियों का सामना करने वाली एक बेटी की कहानी को ग्रामीण से शहरी दर्शकों तक लाखों लोग देख रहे हैं- यह अच्छी खबर है। इसे जारी रखें- टीम मुक्ता आर्ट्स।“

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ, मण्डल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com