ब्रेकिंग:

एमपीआईएस ने मीडिया इंटेलिजेंस सेवाओं का विस्तार करते हुए पांच नई सीनियर नियुक्तियां कीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : मीडिया इंटेलिजेंस और मीडिया मॉनिटरिंग के क्षेत्र में स्थापित नाम मल्टी- प्लेटफॉर्म इंटेलिजेंस सर्विसेज (एमपीआईएस) ने अपने संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पांच नई सीनियर लेवल नियुक्तियों की घोषणा की है। इन नियुक्तियों के साथ एमपीआईएस ने अपनी लीडरशिप टीम को और अधिक सशक्त बनाते हुए भविष्य की विकास योजनाओं को गति देने का संकेत दिया है। नवीन नियुक्तियों के तहत रोहित चंदेल को असिस्टेंट सीईओ, इक़बाल पटेल को असिस्टेंट सीओओ, पवन त्रिपाठी को प्रेजिडेंट (डिजिटल एंड ऑनलाइन सर्विसेज) तथा सुनील सिंह और अविकल शर्मा को मार्केटिंग मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम एमपीआईएस के संचालन, रणनीति, डिजिटल विस्तार और बाजार में उपस्थिति को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेगी।

एमपीआईएस एक पूर्ण समर्पित मीडिया इंटेलिजेंस कंपनी है, जो प्रिंट, डिजिटल, टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सटीक, भरोसेमंद और रियल-टाइम मीडिया मॉनिटरिंग सेवाएं प्रदान करती है। वर्षों के कम्युनिकेशन अनुभव पर आधारित एमपीआईएस का उद्देश्य ब्रांड्स, संस्थानों और संगठनों को ऐसी विश्लेषणात्मक और उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर एमपीआईएस के फाउंडर डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “आज के तेज़ी से बदलते मीडिया परिदृश्य में केवल जानकारी ही नहीं, बल्कि सही समय पर सटीक इनसाइट्स मिलना बेहद जरूरी है। एमपीआईएस इसी सोच के साथ काम करता है कि ब्रांड्स और संस्थाएं मीडिया की जटिलताओं के बीच भी स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

एमपीआईएस भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और हाइपरलोकल मीडिया मॉनिटरिंग नेटवर्क्स में से एक है, जो 450 से अधिक प्रकाशनों को कवर करता है और 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में सेवाएं प्रदान करता है। कंपनी की टीम 24×7 ऑपरेशनल सपोर्ट के साथ कार्य करती है और हर सुबह 8:30 बजे डेली मीडिया रिपोर्ट्स उपलब्ध कराती है।

Check Also

प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन ने कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय सरोजनी नगर का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : श्रम विभाग की कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com