
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुक्रम में शनिवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट और क्रांति वीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना, मध्य प्रदेश के मध्य अकादमिक एमओयू सम्पन्न हुआ। दोनों विश्वविद्यालय अब मिलकर शैक्षणिक, शोध एवं अकादमिक नवाचार में सहयोग करेंगे।
रजत जयंती भवन स्थित कुलगुरु कार्यालय में आयोजित एमओयू कार्यक्रम में दोनों विश्वविद्यालयो की ओर से सहमति में हस्ताक्षर उपरांत महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और क्रान्तिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना के कुलगुरु प्रो किशन यादव ने एक दूसरे को अनुबंध का आधिकारिक अभिलेख सौंपा।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अकादमिक, रिसर्च और इनोवेटिव संस्थाओं से अनुबंध कर अकादमिक कोलैबोरेशन को बढ़ावा दे रहा है।