ब्रेकिंग:

आरटीसी रक्षा लेखा विभाग और एनएडीटी क्षेत्रीय परिसर लखनऊ के बीच प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी), लखनऊ (रक्षा लेखा विभाग का एक प्रशिक्षण संस्थान) और राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी), क्षेत्रीय परिसर, लखनऊ ने प्रशिक्षण क्षमताओं और मानकों को बढ़ाने हेतु एक-दूसरे के साथ सहयोग करने हेतु 9 अक्टूबर 2025 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस ज्ञापन में संकायों का आदान-प्रदान, प्रशिक्षण की सर्वोत्तम पद्धतियाँ, नवाचार और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहायता शामिल है। हरि हर मिश्रा, आईडीएएस, आईएफए (सीसी) एवं सीडीए, आरटीसी लखनऊ और डॉ. नील जैन, आईआरएस, एडीजी, एनएडीटी, आरसी लखनऊ के बीच आरटीसी लखनऊ के “रामायण सभागार” में समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एस.के. चौधरी, आईडीएएस, पीसीडीए (सीसी), लखनऊ और अन्य आईडीएएस एवं आईआरएस अधिकारी उपस्थित रहे।

क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, लखनऊ, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा लेखा विभाग का एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो रक्षा लेखा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के लिए वित्तीय प्रबंधन पाठ्यक्रम भी संचालित करता है।

Loading...

Check Also

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंत्री जयवीर सिंह ने किया अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com