ब्रेकिंग:

मोंगा कपूर एवं अनुराग प्रस्तुत करेंगे मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’: फिल्म 12 सितम्बर को होगी रिलीज़ होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : क्या आप जादू में विश्वास करते हैं ? तैयार हो जाइए एक असाधारण सिनेमाई सफर के लिए, जहाँ कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी आगामी फिल्म ‘जुगनुमा’ (जिसका अंग्रेज़ी शीर्षक ‘द फेबल’ है) में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएँगे।

जादुई यथार्थवाद (मैजिकल-रियलिज़्म) पर आधारित यह ड्रामा, निर्देशक राम रेड्डी की दूसरी फीचर फिल्म है। रेड्डी ने अपनी 2016 की कन्नड़ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहली फिल्म ‘थिथि’ से पूरी दुनिया को चौंका दिया था। कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा और पुरस्कार बटोरने के बाद, जैसे- बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर, लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी प्राइज़; फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को घोषणा की कि ‘जुगनुमा’ 12 सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

फिल्म की कहानी 80 के दशक के उत्तरार्ध में सेट है, जहाँ देव (मनोज बाजपेयी) अपने हिमालयी बाग़ानों में रहस्यमयी ढंग से जले हुए पेड़ पाता है। तमाम प्रयासों के बावजूद आग लगती रहती है और इस यात्रा में वह खुद और अपने परिवार को असली रूप में देखता है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम भी नज़र आएँगे।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुके कश्यप ने कहा कि इस फिल्म में उनका अभिनय कुछ ऐसा होगा, जो अब तक दर्शकों ने कभी नहीं देखा होगा।”

गुनित मोंगा कपूर (प्रस्तुतकर्ता और कार्यकारी निर्माता, सिख्या एंटरटेनमेंट) ने कहा, “जब मैंने पहली बार जुगनुमा देखी, तो यह मुझे एक आईने जैसी लगी। इसने मुझे असहज भी किया, सुकून भी दिया और मुझे सिनेमा के सबसे गहरे उद्देश्य की याद दिलाई। “

फिल्म में हिरल सिद्धू और अवान पूकोट भी नज़र आएँगे। इसे Prspctvs (पीआरएसपीसीटीवीएस) प्रोडक्शन ने मैक्समीडिया और सिख्या एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है।

Loading...

Check Also

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास पर द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर…….

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com