ब्रेकिंग:

कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने टीटीएल कार्यशाला लखनऊ का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उप्र सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को उद्योग-उन्मुख एवं आधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के मध्य हुए एमओयू के तहत संचालित टीटीएल कार्यशाला का मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन पुलकित खरे द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक द्वारा कार्यशाला में स्थापित सभी आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों पर प्रयोगात्मक गतिविधियां कराकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अनुदेशकों एवं प्रशिक्षार्थियों से प्रत्यक्ष संवाद कर प्रशिक्षण की उपयोगिता, सीखने की प्रक्रिया तथा उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास पर फीडबैक भी प्राप्त किया गया।

निरीक्षण उपरान्त पुलकित खरे ने संस्थान में संचालित टीटीएल प्रशिक्षण की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य राज कुमार यादव एवं उनके प्रशिक्षण स्टाफ के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने निर्देश दिए कि टाटा टेक्नोलॉजी के प्रशिक्षकों के साथ-साथ आईटीआई के नियमित प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षण प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ा जाए, ताकि प्रभावी नॉलेज ट्रांसफर सुनिश्चित हो सके और भविष्य में प्रशिक्षण संचालन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

मिशन निदेशक ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया कि जिन व्यवसायों में वर्तमान में दीर्घकालिक पाठ्यक्रम संचालित नहीं हैं तथा जहां मशीनों एवं संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव है, वहां उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लक्ष्य प्राप्त किए जाएं। इसके लिए उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्रधानाचार्य सहित प्रदेश के समस्त राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर प्रशिक्षण लक्ष्य प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, एसीवीटी मयंक गंगवार, मुख्य परिचालन अधिकारी, डीडीयूजीकेवाई आशीष कुमार, कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, एम.ए. खान, एस.पी. निगम, ओम कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं संस्थान का स्टाफ उपस्थित रहा।

Loading...

Check Also

कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने ग्रामोदय गौशाला का किया औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो आलोक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com