
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर देहात / लखनऊ : उप्र की योगी सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए किए जा रहे त्वरित प्रयासों के क्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने रविवार को कानपुर भोगनीपुर विधानसभा के बाढ़ग्रस्त गांवों का भ्रमण कर राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने नाव द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुँचकर प्रभावित परिवारों को राहत किट एवं भोजन पैकेट प्रदान किए तथा उनकी समस्याएं सुनीं।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, सरकार हर बाढ़ प्रभावित परिवार तक मदद पहुँचाने को प्रतिबद्ध है। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे। हम लगातार निगरानी कर रहे हैं और हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाई जा रही है। उन्होंने राहत कार्यों में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत सामग्री का वितरण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ हो तथा सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे जनहानि और जनकष्ट को न्यूनतम किया जा सके।
इस दौरान भ्रमण के अंतर्गत थाना मूसानगर क्षेत्र के नया पुरवा, क्योटरा बॉगर, चपरघटा, मुसरिया, पथार, आढ़न, चतुरी पुरवा, रसूलपुर-मुण्डा, दुरौली, थाना देवराहट क्षेत्र का देवराहट, थाना सट्टी क्षेत्र के क्योटरा, ट्योगां, रमपुरा तथा थाना भोगनीपुर क्षेत्र के डिलौलिया और बील्हापुर गांव शामिल रहे। अधिकांश क्षेत्रों में नाव द्वारा पहुंच कर राहत वितरण किया गया।
राहत वितरण के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने सरकार की तत्परता और मंत्री द्वारा स्वयं पहुँचकर सहायता देने पर आभार व्यक्त किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat