ब्रेकिंग:

मंत्री राकेश सचान ने एमएसएमई, खादी एवं हथकरघा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, 8 तिलक मार्ग, लखनऊ के सभागार में विभागीय योजनाओं के लिए बजट में की गई व्यवस्था के सापेक्ष व्यय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योगी सरकार की प्राथमिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न हो और सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

मंत्री राकेश सचान ने निर्देश दिए कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सभी प्रशिक्षुओं को टूलकिट का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा गया, जिससे सांसद, विधायक एवं प्रभारी मंत्री इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागिता कर सकें। उन्होंने विश्वकर्मा योजना की प्रगति से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को तहसील एवं ब्लॉक स्तर तक और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में रोजगार सृजन, पारंपरिक उद्योगों के संरक्षण और आधुनिक तकनीक के समावेश के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, योजनाओं के लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें और सरकार की मंशा के अनुरूप परिणामोन्मुखी कार्यवाही की जाए।

Loading...

Check Also

गोरखपुर महोत्सव – 2026 में इतिहास एवं वंदे मातरम पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर महोत्सव -2026 के अंतर्गत 11 जनवरी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com