
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ/ नई दिल्ली : ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के अर्न्तगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार ’रोजगार मेला’-16 के तहत मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से प्रातः 11ः00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को रिमोट बटन दबाकर नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ किया तथा लखनऊ सहित 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेला-2025 के चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, कहा कि आज का दिन भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इन युवाओं के लिए नई ज़िम्मेदारियों की शुरुआत का दिन है। उन्होंने विभिन्न विभागों में अपनी सेवा शुरू करने पर युवाओं को बधाई दी और इस बात पर ज़ोर दिया कि विभिन्न भूमिकाओं के बावजूद, उनका साझा लक्ष्य ’नागरिक प्रथम’ के सिद्धांत द्वारा निर्देशित राष्ट्र सेवा है।

लखनऊ स्थित इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में आयोजित रोज़गार मेला-16 समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, पंकज चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में भारत सरकार के ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान के क्रम में रोजगार मेला-2025 का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार प्रतिदिन नई सोच, नए विजन के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार के साथ विभिन्न राज्य सरकारें मिलकर रोज़गार मेले का आयोजन कर रही है। इसके पश्चात सभागार में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, पंकज चौधरी ने उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इससे पूर्व मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी का, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार, पंकज चौधरी का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि इन सफल युवाओं की नियुक्ति भारत सरकार के अन्तर्गत विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल आफिसर, सब इंस्पेक्टर, कान्सटेबुल, डाक सहायक, क्लर्क, ट्रेन मैनेजर, हेल्पर, टेक्नीशियन आदि पदों पर हुई है। मुझे विश्वास है कि सभी सफल नवनियुक्त कर्मी पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनेंगे।
इस रोजगार मेला कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 178, सीआरपीएफ में 02, पोस्टल में 16, बैकिंग सेवाओं में 15, उच्च शिक्षा में 01, गृह मंत्रालय में 12, संस्कृति मंत्रालय में 41, एनटीपीसी में 02 एवं खान मंत्रालय में 04 सहित कुल 271 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन रजनीश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने किया।