ब्रेकिंग:

रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना ने तिरुपति-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार नई दिल्ली स्थित रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिरुपति-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

तिरुपति-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस की शुरुआत से चार राज्यों—आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र—के बीच रेल संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और कई दूरगामी लाभ होंगे। यह आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र से शिरडी के लिए श्रद्धालुओं के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा शुरू करती है। भारत के दो सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों, तिरुपति और शिरडी को सीधे जोड़कर, यह सेवा तीर्थयात्रियों की सुविधा को बढ़ाती है।

वी. सोमन्ना ने तिरुपति-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस के शुभारंभ को चार राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल न केवल एक परिवहन माध्यम है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों को जोड़कर देश की जीवन रेखा भी है।

वी. सोमन्ना ने कहा कि तिरुपति और शिरडी अब एक सीधी ट्रेन से जुड़े हुए हैं, जिसके 31 स्टॉप नेल्लोर, गुंटूर, सिकंदराबाद, बीदर, मनमाड आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा तीर्थ पर्यटन, संपर्क को बढ़ावा देगी और मार्ग तथा आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक और सिकंदराबाद से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। अपने मार्ग में, यह एक महत्वपूर्ण शिव मंदिर, परली वैजनाथ को भी जोड़ेगी।

आंध्र प्रदेश सरकार के सड़क और भवन, बुनियादी ढांचे और निवेश मंत्री बी. सी. जनार्दन रेड्डी गारू इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ. मदिला गुरुमूर्ति गारू, संसद सदस्य, तिरूपति; बी. कल्याण चक्रवर्ती गारू, विधान परिषद के माननीय सदस्य; ए. श्रीनिवासुलु गारू, विधान सभा, तिरूपति के माननीय सदस्य; और टीटीडी बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी गारू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Loading...

Check Also

अवैध खनन पर सख्त पहरा :- 5000 वाहनों की जांच, रुपये 1.5 करोड़ से अधिक अर्थदण्ड : माला श्रीवास्तव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विशेष …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com