ब्रेकिंग:

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने लुधियाना में नए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लुधियाना : रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने शनिवार लुधियाना में नव-निर्मित रेलवे स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। लगभग ₹ 7.5 करोड़ की लागत से बने इस अत्याधुनिक केंद्र का निर्माण 1,800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। यह केंद्र रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा। जी+1 संरचना में 06 ओपीडी, 4-बेड वाला वार्ड, आपातकालीन सुविधाएँ (जिसमें स्टेरिलाइज़ेशन एवं ड्रेसिंग रूम शामिल हैं), फ़ार्मेसी और लोकल परचेज, यात्री व स्ट्रेचर लिफ्ट, 3 स्थानों पर प्रतीक्षालय सुविधाएँ (स्टेनलेस स्टील बेंच के साथ), कॉन्फ्रेंस रूम, पुरुष/महिला एवं स्टाफ के लिए अलग शौचालय, वीआरवी एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सुसज्जित डबल हाइट लॉबी, दोपहिया/चारपहिया एवं एम्बुलेंस पार्किंग की सुविधा, अस्पताल के बाहर विकसित हरे क्षेत्र, पीएमई डार्क रूम सुविधा, एक्स-रे कक्ष (डार्क रूम सहित), प्रयोगशाला एवं मेडिकल रिकॉर्ड रूम शामिल हैं।

फ़िरोज़पुर मंडल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए रवनीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में फ़िरोज़पुर मंडल में एक डिविजनल अस्पताल (फ़िरोज़पुर), एक उप-मंडलीय अस्पताल (अमृतसर) तथा 6 स्वास्थ्य इकाइयाँ हैं, जिनमें कुल 34 डॉक्टर कार्यरत हैं। फ़िरोज़पुर डिविजनल अस्पताल में कुल 69 बेड हैं, जहाँ मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, अस्थि रोग, पैथोलॉजी, एनेस्थीसिया एवं डेंटल जैसी चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक प्रयोगशाला, फिजियोथेरेपी यूनिट, कंप्यूटरीकृत रेडियोग्राफिक सिस्टम और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधाएँ मौजूद हैं।

अमृतसर में 50-बेड का अस्पताल संचालित है, साथ ही लुधियाना, जालंधर सिटी, जालंधर छावनी और कपूरथला में स्वास्थ्य इकाइयाँ कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, रेलवे लाभार्थियों को आपातकालीन देखभाल प्रदान करने हेतु 51 निजी अस्पतालों और 16 डायग्नोस्टिक केंद्रों को पैनल में शामिल किया गया है।

संजीव कुमार (डीआरएम फ़िरोज़पुर), अजय वर्श्नेय (सीपीएम कंस्ट्रक्शन), डॉ. चेतना कपूर (एसीएमएस लुधियाना), ऋषि पांडे (वरिष्ठ डीएससी आरपीएफ फ़िरोज़पुर), परमदीप सैनी (वरिष्ठ डीसीएम फ़िरोज़पुर), सुमित खुराना (वरिष्ठ डीईएन कोऑर्डिनेशन फ़िरोज़पुर), शुभम खुराना (उप मुख्य अभियंता कंस्ट्रक्शन), अज्यपाल (वरिष्ठ डीईएन-I फ़िरोज़पुर) एवं आदित्य मेहरा (स्टेशन डायरेक्टर लुधियाना) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

हर खेत में मेढ़, हर मेढ़ में पेड़ लगा कर किसान आर्थिक रूप से सशक्त बने : पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में चल रहे भारतीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com