सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : शनिवार, रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने सांसद ( लोकसभा ), सुश्री बांसुरी स्वराज की गरिमामयी उपस्थिति में इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का शिलान्यास किया। इस अवसर सुखविंदर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली और उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पुराना एफ.ओ.बी. 55 वर्ष पुराना था और सुरक्षा कारणों से एक नए एफ.ओ.बी. की आवश्यकता थी। नए एफ.ओ.बी. की चौड़ाई 6.10 मीटर होगी जबकि पुराने एफ.ओ.बी. की चौड़ाई 5.10 मीटर थी । इस नए एफ.ओ.बी. की कुल लंबाई 257 मीटर होगी । इस एफ.ओ.बी. का उपयोग नारायणा गांव, इंद्रपुरी और उनके आस-पास के स्थानीय निवासियों/यात्रियों द्वारा किया जाता है और इस प्रकार नए एफ.ओ.बी. से उन्हें काफी लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि यह एफ.ओ.बी. दिव्यांगजनों के सुगम आवागमन के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे की उन्हें कोई असुविधा न हो।