ब्रेकिंग:

रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अमृतसर : रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मंगलवार अमृतसर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का व्यापक निरीक्षण और समीक्षा की । इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।

मुख्य परियोजना प्रबंधक / निर्माण ने मंत्री को अमृतसर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों में होने वाली महत्वपूर्ण प्रगति के संबंध में जानकारी दी। अमृतसर शहर, पवित्र स्वर्ण मंदिर हरमंदिर साहिब के लिए प्रसिद्ध है तथा अमृतसर में प्रतिदिन लगभग 01 लाख यात्री आते हैं, जो इसकी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाता है।

अपने दौरे के दौरान, सोमन्ना ने अमृतसर आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एक अद्वितीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, अमृतसर रेलवे स्टेशन एक आधुनिक केंद्र में विकसित हो रहा है जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ शहर की समृद्ध विरासत को प्रतिबिंबित करता है।

मंत्री को परियोजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों से अवगत कराया गया, जिसमें निम्नानुसार व्यापक विस्तार और आधुनिकीकरण योजना की रूपरेखा दी गई :

• कनेक्टिविटी और पहुंच: सभी यात्रियों के लिए निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भवनों और एफओबी में 15 एस्केलेटर और 14 लिफ्ट का प्रावधान।

• दिव्यांगजन-अनुकूल वातावरण, जिसमें दृष्टिबाधित यात्रियों की सहायता के लिए प्रवेश रैंप, लिफ्ट और स्पर्शनीय फर्श के साथ-साथ उपयुक्त शौचालय भी होंगे।

• विस्तृत परिसंचारी क्षेत्र और पार्किंग: मुख्य प्रवेश द्वार की ओर बेहतर परिसंचरण के साथ एक विशाल पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान, तथा पृथक पार्किंग और परिसंचारी क्षेत्रों के साथ एक नए दूसरे प्रवेश द्वार का विकास।

• पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ: सुचारू यातायात प्रवाह और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग ड्रॉप-ऑफ और पिक-अप लेन के साथ एक पृथक परिसंचारी क्षेत्र।

Loading...

Check Also

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने उद्योगपति गौतम अदाणी को 2,000 छात्रों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया

सूर्योदय भारत स्वामाचार सेवा, मुंबई : “गौतम अदाणी ने व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के हमारे निमंत्रण …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com