ब्रेकिंग:

एसोचैम द्वारा आयोजित 5वें ग्रीन एनर्जी एण्ड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार को होटल सेंट्रम, लखनऊ में एसोचैम द्वारा आयोजित 5वें ग्रीन एनर्जी एण्ड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी एवं पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक विकास की दिशा में निरंतर अग्रसर है। डबल इंजन सरकार नई सोलर नीति के माध्यम से निवेश को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र सशक्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश ग्रीन एनर्जी प्रमोशन की दिशा में प्रभावी ढंग से निरन्तर आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार कदम कदम पर सहयोग और हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट के लिए पूरी तरह तत्पर है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने नई सोलर नीति के माध्यम से सौर ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित किया है। सोलर प्लांट के लिए स्टाम्प ड्यूटी में 100% छूट के साथ ही दस वर्षों तक 100% विद्युत शुल्क छूट की व्यवस्था की गयी है। इसका परिणाम है कि इस सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हुआ है।

आज उत्तर प्रदेश इनवेस्टमेंट और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की दिशा में एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है! ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे आयोजन की अपार सफलता ने साबित कर दिया की अब औद्योगिक विकास की रफ़्तार का पहिया रुकने वाला नहीं है!

अभी बहुत जल्द ही लगभग 6 लाख करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग होने जा रही है! मुख्यमंत्री की सतत निगरानी में ये सभी परियोजनायें तैयारी के अंतिम चरण में हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, प्रमुख सचिव कौशल विकास डॉ. हरिओम, को चेयरमैन एसोचैम हसन याकूब, फाउंडर बाल्टिक वरुण चतुर्वेदी, दीपांकर एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की पहल से उत्तर प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को नई गति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com