ब्रेकिंग:

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंत्री जयवीर सिंह ने किया अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला प्रशासन के सहयोग से भक्ति, आस्था और संस्कृति के संगम स्वरूप विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अलीगंज स्थित नया हनुमान मंदिर में आयोजित महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण के अखंड पाठ का शुभारंभ किया। जिसके बाद प्रदेश भर के मंदिरों में अखंड रामायण पाठ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के उपरांत मंत्री मड़ियांव स्थित गौतम बुद्ध विहार कॉलोनी के मलिन बस्ती पहुंचे और लोगों को वाल्मीकि सम्मान दिया। इस दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल भी मंत्री संग मौजूद रहे।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की प्रेरणा से महर्षि वाल्मीकि के जयंती पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों के देव मंदिरों और महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों पर रामचरित मानस पाठ, अखण्ड रामायण पाठ, वाल्मीकि रामायण पाठ, सुन्दर काण्ड, भजन-कीर्तन, दीप प्रज्ज्वलन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

‘उन्होंने कहा, ‘राज्य में महर्षि वाल्मीकि जी के सम्मान के लिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में उनके नाम पर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। संगीत नाटक अकादमी में वाल्मीकि प्रेक्षागृह, स्मारक, पुस्तकालय एवं छात्रावास के साथ अन्य कई योजनाएं संचालित हैं, जिससे वाल्मीकि समाज का गौरव एवं सम्मान बढ़ता है।’

मंत्री ने कहा, ‘पर्यटन विभाग द्वारा महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर चित्रकूट में पर्यटन विकास कार्य एवं वाल्मीकि जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना के साथ ही अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, महर्षि वाल्मीकि से संबंधित स्थलों के विकास और प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक इन स्थलों से जुड़ सकें।’

Loading...

Check Also

बीबीएयू में “निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के प्रबंधन अध्ययन विभाग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com