
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने 63वीं होमगार्ड स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार होमगार्ड मुख्यालय में मंत्री ने विभागीय तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड संगठन राज्य की सुरक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग है और स्थापना दिवस न केवल गौरव का अवसर है बल्कि अपनी तैयारियों को परखने का भी महत्वपूर्ण अवसर है।

प्रजापति ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और मानक के अनुरूप हों, स्थापना दिवस कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ विशेष सतर्कता के साथ सुनिश्चित की जाएं, जवानों के प्रशिक्षण और अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव होमगार्ड्स राजेश सिंह, डीजी होमगार्ड्स एम0के0 बसाल, आईजी होमगार्ड्स धर्मवीर, संतोष सुचारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat