ब्रेकिंग:

सदस्य रेलवे बोर्ड मल्होत्रा ने वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन एवं बनारस कोचिंग डिपो का निरिक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन और व्यवसाय विकास) हितेंद्र मल्होत्रा ने अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे में बनारस रेलवे स्टेशन, बहुविषयक प्रशिक्षण केंद्र, क्रू लाबी/वाराणसी का निरीक्षण तथा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द जायसवाल, मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन, मुख्य मालभाड़ा यातयात प्रबंधक एस. के. शुक्ला एवं मंडलीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की।

सदस्य रेलवे बोर्ड हितेंद्र मल्होत्रा ने अपने निरीक्षण का आरंभ वाराणसी मंडल के बनारस रेलवे स्टेशन से किया । बनारस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बनारस स्टेशन पर वाणिज्यिक गतिविधियों एवं परिचालनिक प्रबंधन समेत व्यवसाय के नये अवसर तलाशने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया,द्वितीय प्रवेश द्वार, प्रथम प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म सं-1 एवं 8 पर स्थित विभिन्न कार्यलयों का गहन निरीक्षण किया और सम्बंधित को रेल राजस्व बढ़ाने हेतु कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अनारक्षित टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए ATVM से टिकट लेने एवं मोबाईल टिकटिंग के लिए रेल वन एप्प के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया ।

सदस्य परिचालन ने सेकेण्ड इन्ट्री की तरफ के सर्कुलेटिंग एरिया में कार पार्किंग का निरीक्षण किया तथा ओपन पार्किंग को सिमित कर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने और उसमें अनारक्षित टिकट की उपलब्धता हेतु पर्याप्त प्रबंध करने का निर्देश दिया । उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन एवं यात्री गाड़ियों में चलने वाले संविदा कर्मचारियों को क्यू आर कोड युक्त डिजिटल आइडेंटिटी कार्ड जारी करने तथा उसका रिकार्ड स्टेशन एवं ट्रेन पर रखने का निर्देश दिया ताकि अनधिकृत लोगों को रोका जा सके।

इसके उपरान्त सदस्य परिचालन और व्यवसाय विकास श्री हितेंद्र मल्होत्रा ने बनारस कोचिंग डिपो में स्थित बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओ को प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देकर कर्मचारियों को स्किल्ड करने पर बल दिया ।

Loading...

Check Also

रेलवे ने पार्सल लोडिंग के नियमों में सुधार कर व्यापारियों के लिए सरल और सुगम पार्सल लोडिंग सुविधा बनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : रेलवे द्वारा विगत समय में पार्सल लोडिंग के माध्यम से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com