ब्रेकिंग:

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की हुई बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत प्रदेश में संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की बैठक व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख सचिव के समक्ष दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के सीओओ आशीष कुमार द्वारा DDUGKY 1.0 के प्रदेश में सफलतापूर्वक समापन एवं DDUGKY 2.0 के लॉन्च की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई। साथ ही इसके सफल संचालन हेतु की गई तैयारियों पर भी प्रकाश डाला गया।

इसकी समीक्षा करते हुए विभागीय प्रमुख सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर उनकी हैंडहोल्डिंग करते हुए उन्हें सॉफ्ट स्किल्स भी सिखाई जाएँ, जिससे उनके सफल करियर का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को कुशल बनाया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने फूड सेक्टर, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर तथा एआई जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में प्रदेश के युवाओं को कुशल बनाकर इन क्षेत्रों में रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है और देश का लीडिंग स्टेट बनकर उभरा है, जो अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है

Loading...

Check Also

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का नवीन परिसर अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com