
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारत सरकार की सचिव, श्रीमती मीता राजीव लोचन ने सोमवार उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् के अध्यक्ष, अनिल कुमार से भेंट की। इसका प्रमुख उद्देश्य भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी परियोजना इज ऑफ डूइंग बिजनेस सम्बन्धित सुधारों पर विचार-विमर्श करना था।
इस अवसर पर श्रीमती लोचन ने निवेश पोर्टल पर प्राप्त राजस्व परिषद् से संबंधित कठिनाइयों एवं सुझावों को साझा किया। उन्होंने भूमि एवं राजस्व प्रक्रियाओं के सरलीकरण तथा निवेशकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में राजस्व परिषद के अध्यक्ष, अनिल कुमार ने अवगत कराया कि राजस्व परिषद् द्वारा भूमि संबंधी विभिन्न धाराओं का सरलीकरण एवं प्रक्रियाओं को पूरी तरह ऑनलाइन किए जाने के प्रयास निरंतर जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सैटेलाइट इमेजिंग आधारित ग्राम नक्शों के अद्यतन की योजना शीघ्र लागू की जा रही है, जिससे भू-अभिलेखों की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। अनिल कुमार ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देशन में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सतत प्रयासरत है तथा राजस्व परिषद् द्वारा किए जा रहे कार्य दूरगामी नतीजे देंगे।
श्रीमती मीता राजीव लोचन ने उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद् द्वारा किए जा रहे इन विशेष प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशा जताई कि यह पहल राज्य में निवेश वातावरण को और अधिक सुगम बनाएगी तथा उत्तर प्रदेश को इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat