
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जयपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 7 नवंबर 2025, शुक्रवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के वर्ष भर चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया ।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे शुक्रवार 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार मातृभूमि के लिए एकता, बलिदान एवं प्रेम के मूल्यों की पुष्टि करने वाले राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के लेखन के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायक बंधु पद्मश्री उस्ताद मोहम्मद हुसैन एवं अहमद हुसैन की उपस्थिति में नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया गया तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायक बंधुओं ने बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के महत्व को बताते हुए कहा कि यह भारत की स्वतंत्रता और स्वाधीनता की भावना का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं वरि.उपमहाप्रबन्धक शिवेन्द्र मोहन ने अपने उद्बोद्वन में कहा कि वंदे मातरम एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय गीत है, जो देश के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना को दर्शाता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा आकर्षक तिंरंगा रैली निकाली गई साथ ही ब्रास बैंड के दस्ते द्वारा राष्ट्रीय गीतो पर मनमोहक धुन प्रस्तुत की गई । प्रधान कार्यालय के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ( कल्याण) श्रीमती हिना अरोडा के द्वारा मुख्य अतिथियों, विभागाध्यक्षों, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat