ब्रेकिंग:

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने लखनऊ में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) केंद्रों का दौरा किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ छावनी स्थित मुख्यालय भर्ती जोन के क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी (ZRO) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने निदेशक भर्ती कार्यालय लखनऊ कर्नल अजय पटियाल द्वारा 07 जुलाई 2025 को आयोजित लखनऊ के ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) केंद्रों का दौरा किया। अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक पूरे देश में चल रही है।

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने उपस्थित अभ्यर्थियों से बातचीत की, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन परीक्षा प्लेटफॉर्म के साथ उनके अनुभवों के बारे में प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करना था। बातचीत के दौरान, मेजर जनरल तिवारी ने उम्मीदवारों को परीक्षा की जटिलता पर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करने और संभावित सुधारों के लिए रचनात्मक सिफारिशें देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरा का उद्देश्य ऑनलाइन सीईई के संचालन संबंधी विभिन्न पहलुओं का जायजा लेना और स्थापित मानदंडों और प्रक्रियात्मक रूपरेखाओं के अनुरूपता की पुष्टि करना था।

गौरतलब है कि दो वर्ष पहले भारतीय सेना द्वारा की गई ऑनलाइन सीईई पहल अग्निवीर भर्ती की कार्यप्रणाली में एक परिवर्तनकारी पहल है। इस डिजिटल ओवरहाल की कल्पना पारदर्शिता बढ़ाने, कदाचार को कम करने और सभी उम्मीदवारों के लिए एक समान परीक्षा वातावरण स्थापित करने के लिए की गई थी। इसके कार्यान्वयन के बाद से, इस प्रणाली ने भर्ती प्रक्रियाओं को काफी हद तक सुव्यवस्थित किया है और इसकी समावेशिता और अखंडता के लिए प्रशंसा अर्जित की है।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में प्रवेश के लिए 48 पाठ्यक्रमों की मेरिट लिस्ट तैयार, प्रवेश प्रक्रिया में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति होगी लागू

अशोक यादव, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com