
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रविवार 24 अगस्त 2025 रविवार, सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक मैत्री महिला क्लब साउथ सिटी के सौजन्य से अतर सिंह के आवास – A 71 साउथ सिटी रायबरेली रोड लखनऊ में, रामभरोसे मैकूलाल इण्टर कॉलेज, तेलीबाग, लखनऊ के कक्षा 9 से 12 तक के मेधावी एवं गरीब छात्रों को बैग, किताब, कापी एवं लेखन सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मैत्री महिला क्लब साउथ सिटी टीम की प्रमुख डा.अनीता सोनी द्वारा बच्चों को आश्वस्त किया गया कि आप लोग मेहनत से पढ़ाई करिये, जरूरत के अनुसार महेन्द्र कुमार राम जी के माध्यम से मैत्री महिला क्लब आप लोगों का सहयोग करती रहेगी। जो बच्चा अपनी कक्षा मे प्रथम आयेगा, उसे कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा और आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च मैत्री महिला क्लब उठायेगी।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा. अनिता सोनी, डा.कुसुम लता सिंह, डाक्टर.निशा सिंह, स्वाती सिंह कैन, संध्या सिंह, सविता प्रकाश, ममता अहिरवार, अनामिका सिंह, अल्पना, द्रौपती दोहरे दीपा, मीनाझी एवं प्रभावती देवी आदि लोगो का विशेष योगदान रहा। ऐसे कार्यक्रमों से जरुरतमंद बच्चों को सहयोग देने के लिए सक्षम लोग भी आगे आने की प्रेरणा लें ।