ब्रेकिंग:

Madhya Pradesh: बाढ़ प्रभावित इलाकों से 8,832 लोगों की बचाई गई जान, सुरक्षित जगहों पर भेजा

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 8,832 लोगों को बचाया गया है,वहीं 29,280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ने यह बात प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑनलाइन संबोधित किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से के ग्वालियर और चंबल संभाग में पिछले दिनों हुई भारी बारिश व बाढ़ से अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों से लगभग 40 लोगों को बचाया गया।

उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह गुना, अशोक नगर और विदिशा जिलों में बाढ़ की स्थिति और वहां चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया। चौहान ने ट्वीट किया भारतीय वायुसेना का बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरु हुआ। गांवों में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल भी काम कर रहे हैं।

शनिवार सुबह बाढ़ प्रभावित अशोक नगर जिले के बरारी और सिरसोरा गांव से हेलीकॉप्टरों से 15-15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। इसी जिले के वसुनिया घाट गांव से छह लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है।

चौहान ने कहा कि गुना जिले के सोंधा गांव में फंसे लोग सुरक्षित हैं और वहां राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान पहुंच गए हैं। सोंधा में बचाव कार्य के लिए ग्वालियर से हेलीकॉप्टर भी भेजा जा रहा है, वहीं विदिशा जिले के रीनिया गांव में पेड़ पर कल रात से बैठे छह लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Loading...

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com