
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार नगर के विभिन्न वार्डों का साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने जोन एक एवं दो के पांच वार्डों का निरीक्षण किया। इनमें रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कॉलोनी वार्ड,गोलागंज वार्ड एवं कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क) पहुंचे। उन्होंने पार्क एवं आसपास की खाली भूमि की साफ-सफाई, सड़क निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने कहा कि एक सप्ताह बाद इस स्थल का पुनः निरीक्षण किया जाएगा।
खन्ना ने गणेशगंज वार्ड में निरीक्षण के दौरान नालियों पर अतिक्रमण एवं बंद पड़ी नालियां पाई। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों से अतिक्रमण हटवाकर नालियों को खुलवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों द्वारा नालियों पर अतिक्रमण कर उन्हें बाधित किया गया है, उन पर जुर्माना अधिरोपित किया जाए।

सुरेश कुमार खन्ना जोन दो के कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड पहुंचे। वहां पर मेहंदी बेग खेड़ा के पास पार्क को व्यवस्थित किए जाने एवं वृहद वृक्षारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वयं भी उपस्थित होंगे और 9 सितंबर की तिथि निर्धारित की, जिसमें 1000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
मंत्री ने नगर निगम के इंजीनियरिंग गैंग को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां भी निर्माण या सफाई से जुड़ी समस्याएं हों, वहां तुरंत कार्य कराकर जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।