
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / यमुनानगर : शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को उत्तर रेलवे के जगाधरी वर्कशॉप में अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (संगीत) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली डिवीजन, मुख्यालय, फिरोजपुर, लखनऊ, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला, अमृतसर वर्कशॉप, मुरादाबाद, चारबाग लोको तथा आलमबाग कैरिज एंड वैगन की विभिन्न इकाइयों की सांस्कृतिक टीमों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की।
प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, सुगम गायन, सुगम वादन एवं लोकगायन की श्रेणियों में प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। लखनऊ मंडल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई महत्वपूर्ण पुरस्कार अपने नाम किए l महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, अशोक कुमार वर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l विजेताओं मे लखनऊ मण्डल से अनुराग मिश्रा (कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक शाखा)- शास्त्रीय वादन में प्रथम पुरस्कार, अथर्व मिश्रा (पुत्र अनुराग मिश्रा)- शास्त्रीय गायन में प्रथम पुरस्कार एवं राघवेंद्र (टी. टी. आई./लखनऊ )- सुगम वाद्य यंत्र में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l लखनऊ मंडल की संपूर्ण टीम ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/ सांस्कृतिक अधिकारी, उ.रे., लखनऊ, श्रीमती अरिमा भटनागर के कुशल मार्गदर्शन में भाग लिया और मंडल की सांस्कृतिक प्रतिभा को उत्कृष्ट रूप से प्रस्तुत किया।
मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ ने विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल कर्मचारियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि टीम भाव एवं संगठनात्मक समन्वय को भी सुदृढ़ करते हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat