ब्रेकिंग:

पगड़ी में प्यार, ‘रांझे नु हीर’ कपिल का रोमांटिक अवतार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : रांझे नु हीर को साल के सबसे रोमांटिक गानों में से एक माना जा रहा है। दिल से निकला संगीत, शायरी से भरे बोल और सच्चे प्यार को सेलिब्रेट करता इसका विज़ुअल इसे खास बना देता है। कपिल शर्मा और हीरा वरीना की जोड़ी इस गाने में कमाल की लग रही है। कपिल का यह अब तक का सबसे नया और अनदेखा रोमांटिक अवतार है, जिसमें उनकी पगड़ी वाला लुक उनके स्क्रीन प्रेज़ेंस में एक नई ताज़गी और आकर्षण जोड़ देता है। हीरा के साथ उनकी केमिस्ट्री बेहद सहज, गहरी और खूबसूरती से मेल खाती नज़र आती है, जो इस गाने को सुरों के साथ-साथ नज़ारों का भी शानदार तोहफा बना देती है।

यह गाना डिजीवी ने कम्पोज़ किया है, जिसकी सुरीली और भावनाओं से भरी धुन एक अमर प्रेम कहानी का एहसास कराती है। लवराज के लिखे बोल हर शब्द में गहराई भर देते हैं और जुबिन नौटियाल की दिल को छू लेने वाली आवाज़ इसमें दर्द, अपनापन और जुनून घोल देती है। इन तीनों की जुगलबंदी ने मिलकर एक यादगार रोमांटिक एहसास रच दिया है।

किस किसको प्यार करूं 2 में हंसी का डोज़ पहले से भी ज़्यादा होने वाला है। पहली फिल्म में कपिल की उलझी हुई शादीशुदा ज़िंदगी ने दर्शकों को गुदगुदाया था, वहीं इसका सीक्वल उस पागलपन को और आगे ले जाता है। अब उनका किरदार एक मल्टीकल्चर शादी के जाल में फंसता है।

फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है। हंसी, संगीत, रोमांस और पूरे परिवार के साथ देखने लायक मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्मों में से एक बनने जा रही है।

Loading...

Check Also

राष्ट्रीय एकता शिविर में ग्रामोदय के एनएसएस स्वयं सेवक आशुतोष चयनित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com