पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम पर एक और बार पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। उसके 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। एंजेलो मैथ्यूज को 35 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने LBW आउट कर दिया। इससे पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिनेश चांदीमल (36) के रूप में श्रीलंका को 5वां झटका दिया था। मेजबान टीम पहली पारी में भारत के बनाए गए 487 रनों से अब भी 232 रन पीछे है। नुवान डिकवेला और दिलरुवान परेरा क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यह मैच पारी से जीतने के लिए 4 विकेट और चाहिए।इससे पहले मोहम्मद शमी ने अपना दूसरा विकेट हुए कुशाल मेंडिस के रूप में मेजबान टीम को चौथा झटका दिया था। मलिंदा पुष्पकुमारा को 1 रन के स्कोर पर उन्हीं ने आउट किया था। तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने अश्विन की गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहली पारी में शिखर धवन (119) और हार्दिक पांड्या (108) ने शानदार शतक जड़े थे। श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर सिमट गई थी। पहले टेस्ट मैच में भी वह फॉलोऑन बचाने के लिए जरूरी स्कोर नहीं बना सकी थी, लेकिन भारत ने उसे फॉलोऑन नहीं कराया था। दूसरे टेस्ट में हालांकि भारत ने उसे फॉलोऑन कराया और मैच पारी के अंतर से जीता।
दूसरे दिन फॉलोऑन के लिए मैदान पर उतरी सलामी जोड़ीदार दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 12) और उपुल थरंगा (7) लय नहीं पकड़ सके। थरंगा को 15 रन के योग पर उमेश यादव ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद करुणारत्ने और नाइटवॉचमैन मलिंदा पुष्पकुमारा (नाबाद 0) ने कोई और विकेट गंवाए दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर 19 तक पहुंचाया।
1:10 PM: श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिनेश चांदीमल को 36 के स्कोर पर किया आउट।
12:43 PM: लंच के बाद खेल शुरू, श्रीलंका का स्कोर 84-4। चांदीमल 28 और मैथ्यूज 18 रनों पर खेल रहे हैं।
12:00 PM: लंच तक SL का स्कोर 82-4, फॉलो अॉन टालने के लिए चाहिए 270 रन। चांदीमल और मैथ्यूज क्रीज पर।
11:55 AM: श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेजबान टीम का स्कोर 81-4 हो चुका है और फॉलो अॉन टालने के लिए अब भी 271 रनों की जरूरत है।
11:05 AM: श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 54 रन। फॉलो अॉन टालने के लिए अभी भी 293 रन की दरकार।
10:42 AM: मेजबान टीम की पारी लड़खड़ाई, मोहम्मद शमी को दूसरी कामयाबी। कुशाल मेंडिस के रूप में श्रीलंका को चौथा झटका। भारत को सूपड़ा साफ करने के लिए चाहिए 6 विकेट।
10:25 AM: श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद शमी ने पुष्पकुमारा को एक रन के स्कोर पर किया आउट। भारत की मैच पर पकड़ मजबूत।
10:15 AM: श्रीलंका को दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने 16 रन बनाकर अश्विन के शिकार बने।
10:00 AM: मैच शुरू, 19 रनों के स्कोर से आगे फॉलोअॉन खेलना शुरू किया श्रीलंका ने। वह अभी भी 333 रन पीछे है।