
नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा चौक स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय डा. जगदीश गाँधी मेमोरियल इण्टर-स्कूल फुटबाल टूर्नामेन्ट का तीसरा दिन आज रोमांच से सराबोर रहा। इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें लामार्टिनियर कालेज एवं ए आर जयपुरिया स्कूल की टीमों ने अपने शानदार खेल के दम पर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल मैच में दोनों टीमें खिताब की दावेदारी के लिए एक-दूसरे के सामने होंगी।
इस टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में सेठ ए आर जयपुरिया स्कूल, गोल्फसिटी ने सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस को 3-0 से हराया। विजयी टीम की ओर से रितेश ने 28वें एवं 30वें मिनट में दो शानदार गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जबकि दिवित ने 40वे मिनटमें निर्णायक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी प्रकार, लामार्टिनियर कालेज एवं डेलही पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच भी बेहद रोमांचक रहा, जिसमें लामार्टिनियर कालेज ने 3-0 की जोरदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। लामार्टिनियर की ओर से शार्दूल ने 6ठें मिनट में, आयास ने 21वें मिनट में जबकि हर्ष ने 47वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat